समस्तीपुर: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 9 फरवरी को समस्तीपुर आ रहे हैं. जहां वो पार्टी के चार शक्ति केंद्रों के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे. राजनाथ सिंह के दौरे से एक तरफ बीजेपी के नेता खासे उत्साहित हैं, तो वहीं विरोधियों का कहना है कि इस बार कोई भी आ जाए, एनडीए यहां दोनों सीट हारने वाली है.
जिले के दलसिंहसराय में 9 फरवरी को बीजेपी के प्रभारी और पदाधिकारियों का महासम्मेलन हो रहा है. गृह मंत्री बाजार समिति प्रांगण में आयोजित शक्ति केंद्र के प्रभारी और पदाधिकारियों के इस सम्मेलन में शामिल होंगे. राजनाथ सिंह कार्यकर्ताओं को संबोधित कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह बढ़ाएंगे. जिले के नेताओं का कहना है कि दोनों सीटों पर एक बार फिर एनडीए अपना परचम लहराएगा.