समस्तीपुरः जिले में जल संरक्षण का काम धरातल पर दिखने लगा है. सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर गंभीरता से काम हो रहा है. आंकड़ों के अनुसार 694 भवनों में से अब तक 478 सरकारी भवन में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम बन चुके हैं. वहीं, अब कॉमर्शियल और नीजि भवनों को लेकर भी अभियान चलेगा.
बीते वर्ष गर्मी में जल संकट को जिले के लोगों ने करीब से महसूस किया है. मई 2019 में जिले के लगभग सभी हिस्सों में भूमिगत जलस्तर में गिरावट के आंकड़े चौकाने वाले थे. चापाकल से निजी मोटर तक फेल हो गए थे. जल संकट की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इस साल रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर जोर दिया गया है. खासतौर पर पहले चरण में जिले के 694 सरकारी भवनों में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम को लेकर गंभीरता से काम भी शुरू हुआ.