बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरपीएफ ने एक संदिग्ध युवक को किया गिरफ्तार, निशानदेही पर हुई छापेमारी - samastipur local news

आरपीएफ पुलिस की टीम ने देश विरोधी संगठन से जुड़े संदिग्धों से तालुकात रखने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवक देश विरोधी संगठन से कांटेक्ट रहने की बात सामने आई है.

समस्तीपुर
रेल आरपीएफ ने एक संदिग्ध युवक को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 25, 2021, 12:45 PM IST

समस्तीपुर:जिले में रेल आरपीएफ पुलिस की टीम ने देश विरोधी संगठन से जुड़े संदिग्धों से तालुकात रखने वाले एक युवक को चकमेहसी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक से आरपीएफ के साथ-साथ जिला पुलिस इंटेलिजेंस के अधिकारी पूछताछ में जुटे हैं.

निशानदेही पर हुई छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार पटना के राजेंद्र नगर से दानापुर रेल मंडल की आरपीएफ टीम ने दो युवकों को उठाया था. पकड़े गए युवक टिकट बिचौलियों का काम करते थे. उसी के निशानदेही पर समस्तीपुर आरपीएफ ने जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र में छापेमारी की. जिस घर में छापेमारी करने गए उस घर में भोज चल रहा था.

हैरत में सुरक्षा खुफिया एजेंसी
वहीं, पुलिस को देखते ही एक युवक भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उस युवक को हिरासत में ले लिया और उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ. मोबाइल में बहुत जानकारी प्राप्त हुई. जिसको लेकर सुरक्षा खुफिया एजेंसी हैरत में है. समस्तीपुर जंक्शन स्थित आरपीएफ पोस्ट में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोपनीय तरीके से एसपी विकास वर्मन के नेतृत्व में पूछताछ की जा रही है.

व्हाट्सएप चैटिंग से हुआ खुलासा
सूत्रों के अनुसार पकड़े गए युवक पाकिस्तानी एैप का इस्तेमाल करता है और देश विरोधी संगठन से जुड़े किसी वसीम नामक व्यक्ति के संपर्क में था. व्हाट्सएप पर उसके चैटिंग के भी कई सबूत मिले हैं. जिसको लेकर रेल पुलिस के साथ पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details