समस्तीपुरःपूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के अधीन समस्तीपुर जंक्शनपर रेल सुविधिाओं के नाम पर करोड़ों खर्च कर रही है. डिवीजन मुख्यालय के सबसे करीब होने के कारण रेलवे की ओर से यात्री सविधाओं के लिए नई-नई आधुनिक मशीनें लगायी गई है. मशीनें खराब होने के कारण समस्तीपुर जंक्शन पर यात्री सुविधाएं बदहाल (Rail Facilities at Samastipur Junction In Bad condition) है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर जंक्शन पर लगा कोविड प्रिकॉशन कियोस्क मशीन, आसानी से मिलेगा मास्क और सैनिटाइजर
रेल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर पूर्व मध्य रेलवे डिवीजन हाजीपुर का रेलवे बोर्ड भी पीठ थपथपाते रहता है. लेकिन करोड़ों की खर्च से समस्तीपुर जंक्शन पर रेल सुविधिाओं के लिए लगी मशीनों खराब पड़ी हैं, इसे देखने वाला कोई नहीं है.
समस्तीपुर रेल डिवीजन के सबसे प्रमुख स्टेशन समस्तीपुर जंक्शन पर लगा टिकट काउंटर पर यात्रियों के दबाव को कम करने के लिए लगायी गई ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन खराब पड़ा है. स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए दो रुपये में शुद्ध पेयजल योजना की सुविधा उद्धाटन के कुछ महीने बाद से बंद पड़ा है. कुछ ऐसा ही हाल महिला वेटिंग रूम में लगे नैपकिन वेंडिंग मशीन का भी है.