बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में 8 किलो वजन की राधाकृष्ण की मूर्ति चोरी - Big news from Samastipur

समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के मलकलीपुर डयोढ़ी गांव के ठाकुरबाड़ी से राधाकृष्ण की मूर्ति चोरी हो गई. चोरी की सूचना ठाकुरबाड़ी की सेविका ने ग्रामीणों और पुलिस को दी. सूचना पर पहुंचकर एसएचओ शिवजी पासवान जांच में जुटे.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Jan 14, 2021, 8:58 PM IST

समस्तीपुर: जिले के मलकलीपुर डयोढ़ी गांव के ठाकुरबाड़ी से 8 किलो वजनी राधाकृष्ण की मूर्ति चोरी हो गई. मूर्ति चोरी को लेकर ठाकुरबाड़ी की महिला सेविका शकुंतला देवी ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई.

8 किलो वजन की राधाकृष्ण की मूर्ति चोरी

दर्ज प्राथमिकी में ठाकुरबाड़ी की सेविका ने बताया कि वह रोज सुबह शाम ठाकुरबाड़ी की सफाई के पश्चात राधा कृष्ण की मूर्ति की पूजा किया करती थी. बुधवार की शाम पूजा करने के बाद ठाकुरबाड़ी के गेट में ताला लगाकर वह घर आलमपुर चली गई. गुरुवार की सुबह जब वह ठाकुरबाड़ी की सफाई करने पहुंची तो राधाकृष्ण की मूर्ति गायब थी. महिला सेविका ने बताया कि ठाकुरबाड़ी में रखी मूर्ति अष्टधातु निर्मित थी. जिसका वजन 8 किलोग्राम था.

राधाकृष्ण की मूर्ति चोरी

घटना की जानकारी पर विद्यापतिनगर थाने के एसएचओ शिवजी पासवान ने ठाकुरबाड़ी पहुंचकर आसपास के लोगों से विस्तृत जानकारी लेते हुए बताया कि पुलिस ने मूर्ति चोरों की पहचान कर मूर्ति बरामद कर छापेमारी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details