बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: 4 दिनों तक रहेगा मानसूनी प्रभाव, चलेगी पुरवा हवा - मौसम विज्ञान केंद्र

राजेन्द्र कृषि विश्विद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि जिले में अगले चार दिनों तक मानसूनी प्रभाव जारी रहेगा. कुछ घंटों में 75-100 एमएम बारिश की संभावना और 8-10 किलोमीटर रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी.

मानसून
मानसून

By

Published : Sep 23, 2020, 10:55 PM IST

समस्तीपुर: पूसा मौसम विभाग ने अगले 27 सितंबर तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार के अनुसार अगले चार दिनों तक जिले में बारिश की संभावना है.

8 से 10 किलोमीटर की रफ्तार से हवा
इस दौरान 8 से 10 किलोमीटर की रफ्तार से पुरबा हवा चलेगी. विभागीय आंकलन के अनुसार जिले में बीते दिनों करीब 18.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया है.

75 से 100 एमएम बारिश की संभावना
वहीं, अगले चार दिनों में 75 से 100 एमएम बारिश होने की संभावना है. वैसे मौसम के बदले मिजाज से जिले के तापमान पर भी असर पड़ा है. अधिकतम तापमान में चार डिग्री गिरावट दर्ज किया गया है. जिले का अधिकतम तापमान जहां 28.5 डिग्री रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री मापी गयी.

गर्मी से निजात मिली
कई दिनों के बाद शुरू हई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है, वहीं, जगह-जगह जलजमाव होने के वजह से लोगों की परेशानी भी बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details