बिहार

bihar

समस्तीपुर: अन्नदाताओं के लिए राहत की खबर, 371 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू

By

Published : Apr 28, 2021, 7:32 PM IST

जिले में गेहूं खरीद को लेकर 371 क्रय केंद्र बनाये गए हैं. इस बार पांच लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य तय किया गया है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

समस्तीपुर:वैश्विक महामारी कोरोनाके बीच किसानों के लिए राहत भरी खबर है. जिले में सरकारी स्तर पर किसानों से गेहूं की खरीद शुरू हो गया है. जिले में इस बार गेहूं खरीद को लेकर 371 क्रय केंद्र बनाये गए हैं.

ये भी पढ़ेंः हजारों साल पुराने गेहूं की बंपर पैदावार, डायबिटीज मरीजों के लिए है रामबाण

जिला सहकारिता अधिकारी के अनुसार सभी चयनित पैक्सों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गेहूं खरीद का निर्देश दिया गया है. वहीं, इस बार जिले में पांच लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य तय किया गया है.

गौरतलब है कि इस बार वैसे पैक्सों को भी गेहूं खरीद की अनुमति है. जो जनवितरण प्रणाली का दुकान चला रहे हैं. साथ ही क्रय केंद्रों पर नगदी ऋण देने के लिए सहकारिता बैंक को निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details