बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः BJP ने चलाया जन संपर्क अभियान, गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां - रोसडा विधानसभा क्षेत्र

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान लोगों को पत्र सौंपा गया और सरकार की उपलब्धियां बताई गई.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Jun 13, 2020, 3:19 PM IST

समस्तीपुरःजिले के रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजा गया पत्र लोगों को सौंपा गया. साथ ही सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई गई. अभियान की शुरुआत पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने की.

कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र के शिवाजी नगर दक्षिण मंडल के बल्लीपुर शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 10 से 14 तक घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया. इस दौरान केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया गया.

महिला को पत्र सौंपे बीजेपी कार्यकर्ता

गिनाई सरकार की उपलब्धियां
सुशील चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास की किरण को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन तलाक, राम मंदिर, धारा 370 और नागरिकता संशोधन कानून पर बड़ा फैसला लिया है. जो इस सरकार की बड़ी उपलब्धि है.

चुनाव की तैयारी शुरू
बता दें कि इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. सभी पार्टी अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुट गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 7 जून को डिजिटल रैली के माध्यम से चुवानी शंखनाद किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details