बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: हथौड़े से वार कर मौत के घाट उतारने वाला साइको किलर चढ़ा पुलिस के हत्थे - क्राइम

शनिवार को सुबह तकरीबन 3 बजे एक हत्या हुई. जो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि धोती-कुर्ता पहने एक शख्स हाथ में हथौड़ा लेकर बिना वजह सोए हुए आदमी को मारता हुआ दिखाई दिया. जिसकी निशानदेही होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

अपराधी के साथ पुलिस

By

Published : May 26, 2019, 10:07 PM IST

समस्तीपुर:जिले में पिछले 10 दिनों के भीतर 6 लोगों पर जानलेवा हमला हुआ. जिसमें 3 लोगों को मौत के घाट उतारने की वारदात हुई थी. यह सभी घटनाएं एक ही इलाके में हुई थी. तब से पुलिस इन मामलों की छानबीन में जुटी थी. आखिरकार पुलिस को कामयाबी हाथ लगी और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अपराधी बड़े ही अजीब तरीके से घटना को अंजाम देता था. वह घर के बाहर सोए लोगों को अपना शिकार बनाता था. इस साइको किलर ने सभी वारदातों को एक ही तरह से अंजाम दिया था. वह हथौड़े से वार करता था. जिस कारण पुलिस को शक हो चुका था कि इन सभी वारदातों के पीछे एक ही शख्स है.

धर-पकड़ करने गई पुलिस पर भी किया हमला
बता दें कि गिरफ्तारी के समय भी इस साइको किलर ने पांच पुलिसकर्मियों पर तेज हथियार से जानलेवा हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. लेकिन, भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद उसे काबू में कर लिया.

घटनाक्रम की जानकारी देते डीएसपी

कैसे हुई पहचान?
शनिवार को सुबह तकरीबन 3 बजे एक हत्या हुई. जो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि धोती-कुर्ता पहने एक शख्स हाथ में हथौड़ा लेकर बिना वजह सोए हुए आदमी को मारता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने फुटेज के आधार पर उसकी पहचान कराई तो पता चला कि दिन में यह आदमी आम इंसान की तरह इधर-उधर घूमता दिखता है. रात में अपराध करता है. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से इलाके में रोष था. पुलिस ने आरोपी की पहचान होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की सूचना से स्थानीय लोग खुश हैं.

कारणों का नहीं चला पता
साइको किलर की पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण वार्ड निवासी जगदीश शर्मा के रूप में की गई. पुलिस जांच कर रही है कि आखिर यह हत्या किस मकसद से कर रहा था. वह दिन में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करता था. साइको किलर ने अबतक हत्या का कारण कुछ नहीं बताया है. गिरफ्तारी के बाद से अपराधी सिर्फ देवी-देवताओं के नाम की रट लगा रहा है.

DSP ने दी जानकारी
मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी अरुण कुमार दुबे ने बताया कि साइको किलर से जेल में भी दूसरे कैदियों को जान का खतरा है. इसीलिए उसे एक अलग सेल में रखा जाएगा. पुलिस ने उसके पास से हथौड़ा, तीर-धनुष और चाकू बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details