समस्तीपुर:सीएए और एनपीआर को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. प्रदेश के तमाम जिलों में अलग-अलग तरीके से विरोध हो रहा है. इस बीच समस्तीपुर जिला मुख्यालय के सरकारी बस स्टैंड पर मंगलवार को नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सद्बुद्धि के लिए हवन का आयोजन किया गया. लोगों ने कहा कि पीएम और गृहमंत्री के लिए भगवान से प्रार्थना की गई है.
मोदी-शाह की सद्बुद्धि के लिए लोगों ने किया हवन, CAA-NPR की दी आहुति - Havan for the goodwill of Narendra Modi and Amit Shah
जिले में बीते 10 जनवरी से ही नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अनिश्चितकालीन सत्याग्रह चल रहा है. वैसे इस सत्याग्रह स्थल पर आंदोलन के अनेकों रूप दिख रहा है.
बता दें कि जिले में बीते 10 जनवरी से ही नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अनिश्चितकालीन सत्याग्रह चल रहा है. वैसे इस सत्याग्रह स्थल पर आंदोलन के अनेकों रूप दिख रहा है. इसी कड़ी में सीएए और एनआरसी के खिलाफ यहां सभी समुदाय के लोगों ने हवन का आयोजन किया. इस आयोजन में आरजेडी के पूर्व मंत्री रामाश्रय साहनी भी शामिल रहे.
संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा समिति ने किया आयोजन
इस हवन कार्यक्रम का आयोजन संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा समिति के बैनर तले किया गया. इस दौरान आधे दर्जन पंडितों को बुलाकर हवन कराया गया. हवन के दौरान सीएए स्वाहा, एनपीआर स्वाहा की आहुति दी गई. वहीं, यजमान की भूमिका में राजद के पूर्व मंत्री रामाश्रय साहनी हवन में बैठकर इस कानून का विरोध किया.
TAGGED:
protesters did hawan