समस्तीपुर: सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसे मुद्दे पर छिड़े सियासी संग्राम के बीच वामदल अपने खोए जनाधार को फिर से गोलबंद करने में जुटा है. इसके चलते भाकपा माले जिले में पैदल मार्च की तैयारी में है. बिहार के कई मुद्दों के साथ भाकपा माले सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में लोगों के बीच जाएगी.
समस्तीपुर: केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ लेफ्ट करेगा पैदल मार्च - केंद्र सरकार
लेफ्ट के लगभग सभी विंग्स जिले में एनआरसी-सीएए जैसे मुद्दे और जल जीवन हरियाली योजना के तहत सरकारी जमीन से हटाए गए घरों के मुद्दे को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन चला रही है. अब भाकपा पैदल मार्च निकालने की तैयारी में है.
लेफ्ट के लगभग सभी विंग्स जिले में एनआरसी-सीएए जैसे मुद्दे और जल जीवन हरियाली योजना के तहत सरकारी जमीन से हटाए गए घरों के मुद्दे को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन चला रही है. वहीं, अब भाकपा माले इस मामले को लेकर 16 फरवरी से जिले में पैदल मार्च शुरू करेगा. माले के जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि केंद्र के नए कानून और राज्य सरकार के नीतियों के वजह से गरीबों की समस्या बढ़ती जा रही है. इसको लेकर पैदल मार्च की शुरूआत की जाएगी.
सरकार को घेरेगी भाकपा माले
उमेश कुमार ने कहा कि भाकपा माले जिले में पैदल मार्च के जरिये लोगों को सीएए, एनआरसी और एनआरपी के खिलाफ एकजुट करेगी. गौरतलब है कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां कई मुद्दों के साथ सरकार को घेरने का काम कर रही हैं. भाकपा माले भी बिहार में पीछे रहने वाली नहीं है.