बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: नागरिक संसोधन कानून के समर्थन में शहर के युवाओं ने निकाला समर्थन मार्च

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदस्य के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार नागरिक कानून से इस देश के लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि कुछ ओछी राजनीति करने वाले लोग इसका विरोध कर रहे हैं. लेकिन हम लोग सरकार के समर्थन में हैं.

protest in support of CAA in samastipur
नागरिक संसोधन कानून के समर्थन में शहर के युवाओं ने निकाला समर्थन मार्च

By

Published : Dec 21, 2019, 8:59 AM IST

समस्तीपुर: पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं जिले में नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदस्यों की ओर से युवा समर्थन मार्च निकाला गया. जिसको लेकर शहर के सभी चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई.

सरकार के समर्थन में निकाला मार्च
केंद्र सरकार की ओर से नागरिक संशोधन कानून लाने के बाद पूरे देश में उबाल आ गया गया है. विपक्ष से लेकर अन्य दलों के लोग सड़क पर उतर कर आगजनी कर विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर जिले के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं ने सरकार के समर्थन में मार्च निकाला और सरकार के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:14 दिवसीय दौरे पर बोधगया पहुंचेंगे दलाई लामा, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ शहर
शहर के विभिन्न चौक चौराहे से युवा समर्थन मार्च निकलते हुए गांधी स्मारक पर जाकर सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान शहर के सभी चौक-चौराहे पुलिस छावनी में तब्दील हो गए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदस्य के अध्यक्ष ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से इस देश के लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि कुछ ओछी राजनीति करने वाले लोग इसका विरोध कर रहे हैं. लेकिन हम लोग सरकार के समर्थन में हैं. इस दौरान अनुमंडल अधिकारी खुद सड़क पर उतर कर इसकी मॉनिटरिंग करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details