समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना के शंभूपट्टी पंचायत में ग्रामीणों ने स्थानीय डीलर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए समस्तीपुर ताजपुर सड़क मार्ग को जाम कर घंटो विरोध प्रदर्शन किया. जाम के कारण सड़क के दोनों छोड़ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
'अभद्र व्यवहार करता है डीलर'
डीलर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे नाराज लोगों ने बताया कि संक्रमण काल में सरकार 5 किलो मुफ्त अनाज मुहैया करा रही है. लेकिन डीलर मनमानी करते हुए उन्हें राशन नहीं दे रहा है. जिस वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि डीलर के मनमाने रवैया को लेकर कई बार प्रखंड अधिकारियों को सूचित किया इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद थक हार कर उन्होंने सड़क जाम किया है.
जांच के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ जाम
इधर जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने उग्र लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवाने की हर संभव कोशिश की. लेकिन नाराज ग्रामीण डीलर पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे. हालांकि बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात कर नाराज लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. जिसके बाद यातायात बहाल हो सकी.