बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेलवे के निजीकरण के खिलाफ DRM कार्यालय में प्रदर्शन, ट्रेड यूनियन के सदस्यों ने की शुरुआत - ट्रेड यूनियन

समस्तीपुर में रेलवे के निजीकरण के खिलाफ डीआरएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया. इसकी शुरुआत ट्रेड यूनियन के सदस्यों की ओर से जुलूस निकालकर की गई.

demonstration
प्रदर्शन

By

Published : Sep 23, 2020, 4:48 PM IST

समस्तीपुर:जिले में ट्रेड यूनियन के सदस्यों ने रेलवे के निजीकरण के खिलाफ डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत मुख्यालय स्थित सरकारी बस स्टैंड से सीटू, एकटू, एटक, इंटक, किसान संघ और दवा प्रतिनिधि के कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन
जुलूस में शामिल कार्यकर्ता निजीकरण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकारी बस स्टैंड, थानेश्वर स्थान और नगरपालिका भवन होते हुए डीआरएम के सामने पहुंचे. डीआरएम के सामने पहुंचकर उन्होंने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की. वहींं, मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता एटक नेता सुधीर कुमार देव ने की. एक्टू के उपेंद्र राय जीवछ ने रेल के निजीकरण के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पटरी हमारी है रेल तुम्हारी नहीं चलेगी. वक्ताओं ने रेलवे की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को नौकरी देने, रेलवे के संभागों का निजीकरण बंद करने और क्लोन ट्रेन को बंद कर नियमित ट्रेन परिचालन शुरू करने की मांग की.

7 सूत्री मांग पत्र सौपा
प्रदर्शनकारियों ने रेलवे में छटनी बंद करने, संविदा पर बहाल कर्मियों को नियमित करने, खाली पदों पर बहाली करने और सार्वजनिक संपत्तियों का निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की. वहीं, मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने डीआरएम को 7 सूत्री मांग पत्र ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करते हुए उक्त आवेदन को पीएमओ को भेजने की अपील की. आश्वासन मिलने और मांग पत्र रेलवे को भेजे जाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details