समस्तीपुरःबिहार के समस्तीपुर जिले गुरुवार देर मथुरापुर ओपी के अकबरपुर गांव में फास्ट-फूड दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फास्ट फूड विक्रेता की हत्या से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की सुबह शहर के मथुरापुर इलाके में सड़क जाम (Protest Against Shopkeeper Murder in Samastipur) कर दिया. मौके पर लोग पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए परिजनों को मुआवजा देने और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: चाचा-भतीजे को बदमाशों ने मारी गोली, दोनों की हालत गंभीर
सड़क जाम के कारण इलाके की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई है. मृतक फास्ट फूड विक्रेता की पहचान जिले के मथुरापुर ओपी क्षेत्र अंकर्गत अकबरपुर गोविंदपुर गांव के वार्ड नंबर 8 निवासी कमलेश राय के पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गयी है. गुरुवार रात सचिन मथुरापुर घाट के समीप अपने फास्ट फूड की दुकान चलाता था.