समस्तीपुर:जिले के कल्याणपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका. इस दौरान भाकपा माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से सबसे ज्यादा आम आदमी और किसान प्रभावित होते हैं. सरकार इस महामारी के समय में लोगों को राहत देने की बजाय महंगाई की मार पड़ रही है.
कल्याणपुर चौक पर फूंका गया पुतला
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि के खिलाफ भाकपा माले, इंकलाबी नौजवान सभा और किसान महासभा के द्वारा प्रधानमंत्री एवं पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका गया, जिसका नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने किया. वहीं माले कार्यकर्ताओं ने कल्याणपुर दुर्गा मंदिर के समीप से जुलूस के साथ चौक-चौराहे का भ्रमण करते हुए कल्याणपुर चौक पर पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री और पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फूंका गया.
खेती का ज्यादातर काम डीजल पर निर्भर
जुलूस में कार्यकर्ताओ ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंकने के बाद एक सभा का आयोजन किया, जिस सभा में कहा गया कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दामों से सबसे ज्यादा आम आदमी और किसान प्रभावित हैं. अन्य वक्ताओं ने कहा कि खेती का ज्यादातर काम डीजल पर ही निर्भर है. सिंचाई से लेकर ट्रांसपोर्ट तक में सबसे ज्यादा डीजल इस्तेमाल होता है, लेकिन मौजूदा सरकार ने डीजल को पेट्रोल से भी महंगा कर दिया है.
पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं हुए कम तो होगा आंदोलन
इस दौरान कार्यकर्ताओं का कहना था कि तेल के दामों का सीधा कनेक्शन महंगाई से है. तेल के दाम बढ़ेंगे तो ट्रांसपोर्ट किराया, परिवहन, आवागमन उत्पादन महंगा हो जाएगा. महामारी और मंदी के दौर में सरकार लोगों को राहत देने की बजाय महंगाई की मार मारने में लगी है. अगर सरकार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को कम नहीं करती है तो भाकपा माले रोषपूर्ण आंदोलन करेगा.