समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में गोलीबारी (Firing in Samastipar) हुई है. जहां अहले सुबह हथियारबंद बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. अपराधियों ने लगभग दो दर्जन हवाई फायरिंग की. हालांकि फायरिंग में किसी प्रकार की हताहत की सूचना नहीं है. वहीं, इसको लेकर स्थानीय लोगों में जबर्दस्त नाराजगी है. आक्रोश लोगों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और सड़क पर आगजनी भी की.
ये भी पढ़ें:VIDEO : समस्तीपुर में बीच बाजार जमकर हुई फायरिंग, दुकान में दुबके लोग
समस्तीपुर में गोलीबारी: जानकारी के अनुसार स्थानीय संजीत साह के घर पर अहले सुबह बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी की. वहीं, मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस दौरान घटनास्थल से दर्जनों खोखे बरामद किए गए हैं. लोगों का कहना है कि अपराधी बेलगाम हो गए हैं, प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है.