समस्तीपुर: समस्तीपुर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने (Samastipur DM Hold Review Meeting For NHI Projects) राष्ट्रीय उच्च पथ परियोजना से जुड़े कई अहम योजनाओं को लेकर एनएचआई के कई परियोजना निदेशकों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान एनएच से जुड़े कई योजनाओं में आ रही दिक्कतों को लेकर जानकारी दी गई. साथ ही एनएच 28 पर (Encroachment At Nh 28 In Samastipur) अतिक्रमण की वजह से दलसिंहसराय, मुसरीघरारी और ताजपुर में अंडरपास योजना को लेकर परियोजना निदेशक ने डीएम से आवश्यक कार्रवाई की मांग की. डीएम ने बैठक में एनएचआई परियोजना को लेकर कई निर्देश भी दिये हैं.
ये भी पढ़ें-इस साल भी समस्तीपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से नहीं मिल पाएगी मुक्ति, ये है वजह
जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने एनएचआई के मुजफ्फरपुर और छपरा परियोजना निदेशक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इसमें भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी और अन्य कई संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान जिले से गुजरने वाली भारतमाला परियोजना के तहत अधिग्रहित जमीन की रैयतों को 10-15 दिनों में भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.