समस्तीपुर: बीते 20 अप्रैल से केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में थोड़ी राहत दी है. इसके बाद जिले में प्राइवेट नर्सिंग होम खुल गए हैं. ऐसे में इलाज के अभाव में दर-दर भटक रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
लॉकडाउन में ढील के बाद खुले निजी नर्सिंग होम, सड़कों पर दिखी चहल-पहल
लॉकडाउन में सरकार ने थोड़ी रियायत बरती है. इसके बाद समस्तीपुर में प्राइवेट नर्सिंग होम खुल गए हैं. नर्सिंग होम के खुलने के बाद से बाजारों में रौनक आ गई है.
मालूम हो कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम को लेकर देश में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सभी चीजों को बंद कर दिया गया था. इस दौरान ग्रामीण इलाके के कई मरीज सड़कों पर भटकते नजर आ रहे थे. यहां तक कि सरकारी अस्पतालों में भी ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया था. केवल कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही थी, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई थी.
दर-दर भटक रहे थे मरीज
ग्रामीण इलाके के मरीजों को इलाज के लिए शहर में भटकना पड़ रहा था, लेकिन सरकार ने अब थोड़ी सहूलियत दी है. हालांकि, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने को लेकर भी आदेश जारी किया गया है. निर्देशों के मुताबिक निजी नर्सिंग होम में जो भी मरीज आएंगे, उन्हें सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने को लेकर जागरूक किया जाएगा. नर्सिंग होम संचालकों का कहना है कि इस विपदा की घड़ी में हम सरकार के साथ हैं.