बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: जेल में बंद कैदियों के बनाए दीपक से रोशन होगी दिवाली - Prisoners made clay

जेलों में बंद कैदियों के बनाए गए दीयों से इस बार कई घरों में दिवाली रोशन होगी. जेल में बंद कैदी अंदर रहते हुए दीपक और मोमबती बनाते हैं. जिसे बाद में बाहर बेचा जाता है. इससे आने वाले पैसों से जेल के अंदर कैदी दिवाली मनाते हैं.

Samastipur mandal jail
Samastipur mandal jail

By

Published : Nov 13, 2020, 7:18 PM IST

समस्तीपुर:जिले के मंडल कारा में बंद कैदी जुर्म की दुनिया को छोड़ बेहतर कल को लेकर कुछ खास करने में जुटे हैं. दरअसल, यहां वर्षों से बंद कैदियों ने सुधार की राह पर चलते हुए जेल के अंदर इस दीपावली पर मिट्टी के दिये बनाने में जुटे हैं. जेल में बंद कैदियों ने इतने आकर्षक दिये बनाए हैं कि स्टॉल पर यह हाथों हाथ बिक रहा है.

जेल प्रशासन के दिशा निर्देश के अनुरूप जेल में निर्मित दिये का स्टॉल लगाया गया है. मिट्टी से बने इस दीये का मूल्य 5, 8 और 12 रुपये रखा गया है. खरीदार इस दिये को बड़े ही चाव से खरीद रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

बता दें कि जेलों में बंद कैदियों के बनाए गए दीयों से इस बार कई घरों में दिवाली रोशन होगी. जेल में बंद कैदी अंदर रहते हुए दीपक और मोमबती बनाते हैं, जिसे बाद में बाहर बेचा जाता है. इससे आने वाले पैसों से जेल के अंदर कैदी दिवाली मनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details