बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः मंडल कारागार में बंद एक कैदी की मौत - समस्तीपुर मंडल जेल

मंडल कारागार में बंद विचाराधीन कैदी की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया.

मंडल कारागार में बंद एक कैदी की मौत
मंडल कारागार में बंद एक कैदी की मौत

By

Published : Jan 4, 2021, 1:38 PM IST

समस्तीपुरःजिले के मंडल कारागार में बंद एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई. मृतक की पहचान 70 वर्षीय गुरु चरण चौधरी के रूप में हुई है. गुरु चरण पटना के परसा बाजार का रहने वाला था.

कोरोना के चलते किया गया थाक्वारंटीन

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक चरण चौधरी हत्या के एक मामले में जेल में बंद था. कोविड-19 को चलते उसे समस्तीपुर मंडल कारागार में क्वारंटीन किया गया था. सोमवार की सुबह अचानक उसके सीने में दर्द हुआ. जिसकी सूचना कैदियों ने जेल प्रशासन को दी. जेल प्रशासन के द्वारा पूरे सुरक्षा घेरे में उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

मंडल कारागार में बंद एक कैदी की मौत

पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है शव

जेल प्रशासन के द्वारा इस घटना की सूचना मृत कैदी के परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया है. मजिस्ट्रेट की निगरानी और परिजनों की उपस्थिति में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details