नई दिल्ली/पटना: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन चार नए सांसदों ने लोकसभा में पद और गोपनीयता की शपथ ली. उसके बाद सत्र की शुरुआत हुई. निचले सदन में सोमवार को शपथ लेने वाले नए सांसदों में बिहार के संसदीय क्षेत्र समस्तीपुर से जीते प्रिंस राज, मध्य प्रदेश के शहडोल से हिमाद्री सिंह, महाराष्ट्र के सतारा से श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल और तमिलनाडु के वेल्लोर से डीएम कथिर शामिल हैं. शपथ ग्रहण करने के बाद इन नए सांसदों ने भी शीतकालीन सत्र में भाग लिया. ये सत्र 13 दिसंबर को खत्म होगा.
समस्तीपुर के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद प्रिंस राज ने सदन में ली शपथ - राम विलास पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता प्रिंस राज को बीते महीने बिहार प्रदेश अध्यक्ष का पदभार भी सौंपा गया था. इससे पहले इस पद पर पशुपति कुमार पारस थे. समस्तीपुर निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने उपचुनाव में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक कुमार को शिकस्त दी थी.
शीतकालीन सत्र में शामिल हुए प्रिंस राज
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता प्रिंस राज को बीते महीने बिहार प्रदेश अध्यक्ष का पदभार भी सौंपा गया था. इससे पहले इस पद पर पशुपति कुमार पारस थे. समस्तीपुर निर्वाचन क्षेत्र में उन्होंने उपचुनाव में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक कुमार को शिकस्त दी थी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी नेता हिमाद्री सिंह (31) शहडोल क्षेत्र से तीसरी बार सांसद चुनी गई हैं.
इन सासंदों ने भी ली शपथ
सिक्किम के पूर्व राज्यपाल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता श्रीनिवास पाटिल, भाजपा के उदयनरादे भोसले को हरा कर सांसद बने हैं. वहीं, डीएमके नेता डीएम कथिर अपने करीबी प्रतिद्वंदी एआईएडीएमके के उम्मीदवार ए. सी शनमुगम को हरा कर सांसद बने. इन सांसदों ने भी आज शपथ ग्रहण किया.