समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में यूक्रेन रूस के बीच जंग में बेहाल छात्रों की लाने की कावयद (Indian Students Upset in Russia Ukraine War) तेज कर दी गई है. वार के बीच वहां फंसे छात्र व अन्य लोगों के परिजनों का हाल बेहाल है. यूक्रेन में फंसे जिले के छात्रों व अन्य लोगों के सकुशल वापसी को लेकर जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हालात को देखते हुए जिला जनसम्पर्क विभाग ने 24 घण्टे कार्यरत हेल्पलाइन नंबर 0612-2294204 व 7070290170 नंबर जारी किया है. सभी पीड़ित परिवारों से यूक्रेन में फंसे लोगों की सभी जानकारी मांगी गई है. बुधवार 2 मार्च को इसको लेकर जिले के पीड़ित परिजन जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें-WAR: रूस ने मचाई तबाही, धमाकों से दहला खारकीव- 70 यूक्रेनी सैनिकों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार,यूक्रेन में फंसे छात्र व अन्य लोगों के परिजनों से सम्बंधित लोगों की सभी डिटेल मांगी गई है. वहां की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपर समाहर्ता के नेतृत्व में एक कोषांग का इसको लेकर गठन किया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार, यूक्रेन में फंसे अभी जिले के 17 छात्र व अन्य लोगों से सम्बंधित जानकारी जुटाया जा रहा है. बुधवार 2 मार्च को 11 बजे से छात्र और लोगों के परिजन जिलाधिकारी से मुलाकात भी करेंगे. गौरतलब है कि इसके अलावे रूस एवं यूक्रेन युद्ध से संकट में फंसे लोगों से सम्बंधित कोई भी जानकारी अपर समाहर्ता के नंम्बर 9473191333, आपदा प्रभारी उप समाहर्ता के नंम्बर 9650405504 व जन संपर्क पदाधिकारी के नम्बर 9540083992 पर दिया जा सकता है.