समस्तीपुर:समस्तीपुर लोकसभा सीट पर आगामी 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं, सभी प्रत्याशियों ने प्रचार शुरू कर दिया है. वहीं, जिला प्रशासन भी मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियों में लगा हुआ है. वोटिंग के दौरान कोई गड़बड़ी ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है, साथ ही तकनीक समस्या का भी निपटान किया जा रहा है.
जिला प्रशासन दे रहा विशेष ट्रेनिंग समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर चुनाव को लेकर जिला प्रशासन विशेष तैयारी कर रहा है. एक ओर जहां मतदान कर्मियों को सारी जानकारी दी जा रही है. वहीं, मतदाताओं की सहूलियत का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है. मतदानकर्मियों को नियम बताए जा रहे हैं. सभी को ईवीएम, वीवीपैट से जुड़ा ज्ञान भी दिया जा रहा है.
मास्टर ट्रेनर ने दी जानकारी रखा जा रहा है खास ध्यान
दरअसल, बीते कई चुनावों के दौरान तकनीकी समस्याओं की वजह से मतदान बाधित हुआ था. जिससे सीख लेते हुए इस बार जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है. उपचुनाव के दौरान सभी केंद्रों पर कर्मियों और बलों की विशेष तैनाती की जाएगी. इसके लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट इनके बीच है अहम मुकाबला
बता दें कि समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं. साथ ही 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी. लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है. एनडीए ने उपचुनाव में रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज को बतौर प्रत्याशी चुनावी रण में उतारने का फैसला लिया है. वहीं, कांग्रेस की ओर से डॉ. अशोक कुमार फिर चुनावी मैदान में हैं.