समस्तीपुर: बिहार में उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. जिले के सुरक्षित लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी बूथों पर सुरक्षाकर्मियों की विशेष व्यवस्था की गई है. 200 माइक्रो ऑब्जर्बर की मदद से लोगों पर नजर रखी जाएगी. इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट और जिला मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस विभाग की ओर से क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है. इसके साथ ही जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम भी शुरू कर दिया गया है. जिससे सूचना संबंधित अधिकारियों को दी जाएंगी.
ऐप से होगी वोटरों की पहचान
लोकसभा उपचुनाव में 17 सौ बूथों पर मतदान होगा. इसको लेकर सभी पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट ईवीएम मशीन लेकर अपने बूथों पर रवाना हो गए हैं. वहीं, इस बार मोबाइल ऐप से वोटरों की पहचान होगी. बता दें कि देश में पहली बार मोबाइल ऐप से मतदाताओं की फोटो की पहचान और मिलान हो रहा है. इसे प्रयोग के तौर पर सिर्फ समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में लागू किया गया है. इस ऐप के माध्यम से वोटरों को दिए गए पर्ची का क्यूआर कोड स्कैन किया जाएगा. स्कैन के साथ वोटर की तस्वीर के साथ नाम आएगा. जिससे मतदानकर्मी उसकी पहचान आसानी से कर सकते हैं.