समस्तीपुर:कोरोना महामारी के बीच 13 अप्रैल से चैती नवरात्र शुरू हो रहा है. इस पर्व को लेकर जिलेवासियों में काफी आस्था देखी जा रही है. आस्था के इस महापर्व में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव का भी ख्याल रखा जा रहा है. जिले में संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच श्रद्धालु सावधानी से नवरात्र की तैयारी में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें- पटना: अब ऑनलाइन मिलेगा नैवेद्यम, मंदिर समिति ने जारी किया गूगल पे नंबर
नवरात्रा को लेकर मंदिर को पुजारी ने बताया कि इस बार चैती नवरात्र में मंगलवार को कलश की स्थापना हो रही है. ये शास्त्र के दृष्टिकोण से सही नहीं है. इस वजह से राज्य में गर्मी का प्रकोप बढ़ जाएगा. राजनीतिक उथल-पुथल ज्यादा होगा.