समस्तीपुरः जिले के पटेल मैदान में 71वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां हो रही है. इस दौरान कई थीमों पर केंद्रित विभिन्न विभागों की दर्जनों झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी. जिसकी तैयारियों में कारीगर जुट गए हैं.
पटेल मैदान में 71वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू
जिला मुख्यालय के पटेल मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के दौरान करीब एक दर्जन विभिन्न विभागों की झांकियां रहेंगी, जो इस बार यहां आने वाले लोगों के सामने आकर्षण का केंद्र बनेंगी. वैसे इस दौरान विभिन्न योजना और जल जीवन हरियाली जैसे गंभीर मुद्दों पर आधारित झांकियां खास होंगी.