बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूसरे चरण में जिले की पांच सीटों पर मतदान, ईवीएम समेत जरूरी सामान भेजे गए मतदान केंद्र - विधानसभा सीट

समस्तीपुर की पांच विधानसभा सीटों पर मतदान की तैयारी तकरीबन पूरी हो चुकी है. निर्धारित वक्त तक सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी सामान पंहुचे, इसको लेकर तैनात वरीय पदाधिकारी लगातार नजर रखे हुए हैं.

BBB
BGG

By

Published : Nov 2, 2020, 2:34 PM IST

समस्तीपुरः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में जिले के पांच विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. जिसके लिए ईवीएम, वीवीपैट और अन्य जरूरी सामान मतदान केंद्रों पर भेजा जाने लगा है. मतदान की सभी तैयारी तकरीबन पूरी हो चुकी है.

बिहार विधानसभा चुनाव के जंग में दूसरे चरण में जिले के पांच विधानसभा सीट रोसड़ा सुरक्षित, हसनपुर, विभूतिपुर, उजियारपुर व मोहद्दीनगर में चुनाव होने हैं. जिसके मद्देनजर इन पांच विधानसभा सीटों को लेकर बने मतदान केन्द्रों पर ईवीएम , वीवीपैट समेत अन्य सभी जरूरी सामान भेजा जाने लगा है.

देखें रिपोर्ट

पांच विधानसभा क्षेत्रों में 2097 मतदान केंद्र
दूसरे चरण के इस मतदान को लेकर इन सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में 2097 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. वंही, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व संक्रमण मुक्त मतदान को लेकर 615 पीसीसीपी दल , 191 सेक्टर पदाधिकारी दल तैनात होंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर ग्लव्स, सेनेटाइजर आदि जरूरी सामान भी भेजा दिया गया है.

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में कई स्थानों पर चुनाव से जुड़े सामानों का केंद्र बनाया गया है. निर्धारित वक्त तक सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी सामान पंहुचे इसको लेकर तैनात वरीय पदाधिकारी लगातार निगरानी बनाये हुए है.

17 जिलों की 94 सीटों पर होगा मतदान
बता दें कि 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इसमें पटना में 9, नालंदा में 7, भागलपुर में 5, खगड़िया में 4, बेगूसराय में 7, समस्तीपुर में 5, वैशाली में 4, सारण में 10, सीवान में 8, गोपालगंज में 6, मुजफ्फरपुर में 5, दरभंगा में 5, मधुबनी में 4, सीतामढ़ी में 3, शिवहर में एक, पूर्वी चंपारण में 6, पश्चिमी चंपारण में 3 सीटों पर मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details