बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: मानव श्रृंखला की चल रही है जोर-शोर से तैयारी, महिलाओं की अहम भागीदारी - 19 जनवरी

महिलाओं से जुड़ी कई सरकारी संस्थाओं का मानना है कि जिले में बीते मानव श्रृंखला के आंकड़ें बताने के लिए काफी हैं कि महिलाओं ने किस तरह सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी दी है.

samastipur
मानव श्रृंखला में महिलाओं की भागीदारी

By

Published : Jan 18, 2020, 9:11 PM IST

समस्तीपुर:बिहार में आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर जगह-जगह रैलियां और मशाल जुलूस निकाले जा रहे हैं. ऐसे में जिले की कई महिलाओं ने मानव श्रृंखला में शामिल होने की बात कही है.

मानव श्रृंखला में महिलाओं की भागीदारी

मानव श्रृंखला का आयोजन
बता दें कि आगामी 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली जैसे मुद्दे और अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ मानव श्रृंखला का आयोजन हो रहा है. हर कोई अपनी-अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. लेकिन इस श्रृंखला में महिलाओं की भूमिका काफी अहम होगी. महिला संगठन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि महिलाएं न सिर्फ इस जल जीवन हरियाली जैसे गंभीर मुद्दे पर होने वाले मानव श्रृंखला में शामिल होंगी. बल्कि धरातल पर भी इसको लेकर बदलाव सुनिश्चित करेंगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मानव श्रृंखला में महिलाओं की भागीदारी
महिलाओं से जुड़ी कई सरकारी संस्थाओं का मानना है कि जिले में बीते मानव श्रृंखला के आंकड़ें बताने के लिए काफी हैं कि महिलाओं ने किस तरह सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी दी है. महिलाओं ने हर मुद्दे को गंभीरता से निभाया है. वहीं, इस बार भी मानव श्रृंखला में महिलाओं की भागीदारी देश के लिए मिसाल बनेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details