बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत, आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में किया हंगामा - Ujiarpur police station

समस्तीपुर में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. इसके बाद मृतका के परिजन नर्सिंग होम में तोड़फोड़ करने लगे. पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम कराने भेजा. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर में गर्भवती महिला की मौत
समस्तीपुर में गर्भवती महिला की मौत

By

Published : Apr 14, 2022, 6:27 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक गर्भवती महिला की मौत (pregnant woman died in Samastipur) हो गई. महिला की डिलीवरी होने वाली थी. ऐसे में इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. लेकिन डिलीवरी के दौरान महिला की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. इसका पता चलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और नर्सिंग होम में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जिसे देखकर नर्सिंग होम के कर्मचारी फरार हो गए.

यह भी पढ़ें:नालंदा में गौतम बुद्धा नर्सिंग होम निकला फर्जी, सील करने के दिए गए आदेश

चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप:जानकारी के मुताबिक उजियारपुर थाना (Ujiarpur police station) क्षेत्र के सातनपुर निवासी जूली कुमारी (22) पिता रोहित राय की डिलीवरी होने वाली थी. ऐसे में गर्भवती महिला को समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित आस्था हाॅस्पीटल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत डिलीवरी के दौरान हो गई. इसके बाद मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जिसे देख नर्सिंग होम के कर्मचारी फरार हो गए.

पुलिस ने परिजनों को कराया शांत:घटना की सूचना मिलते ही पुलिस नर्सिंग होम पहुंच गई. काफी प्रयास के बाद आक्रोशित परिजनों को शांत कराया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेज दिया. पुलिस के अनुसार मामले की जांच चल रही है. नर्सिंग होम के कर्मचारी फरार है. ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. वहीं मृतका के परिजनों से भी मामले की पूछताछ की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद महिला के मौत का कारण स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा.

यह भी पढ़ें:गलत इंजेक्शन देने से गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया बवाल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details