समस्तीपुरःबिहार के समस्तीपुर में प्रशांत किशोर ने जन सुराज यात्रा के तहत सभा को संबोधित किया. इस दौरान बिहार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोली. बोले आतंकवाद से प्रभावित जम्मू-कश्मीर भी शिक्षा के मामले में बिहार से बेहतर है. नीतीश-तेजस्वी की सरकार ने शिक्षा को आज देश में सबसे पीछे 28वें नम्बर पर खड़ा कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः'बिहार में सरकार नहीं चला पा रहे और केंद्र पर उंगली उठा रहे'.. Prashant Kishor का तेजस्वी पर हमला
शिक्षा पर सियासतः बता दें कि बिहार की सियासी कुछ दिनों से शिक्षा पर अटकी है. कभी शिक्षा मंत्री व अधिकारी विवाद तो कभी शिक्षक व विपक्ष का इस मामले पर हल्ला बोल रहा है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शिक्षा व्यवस्था के मसले पर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को घेरा है. अपने जनसुराज पद यात्रा के कड़ी में दलसिंहसराय में प्रशांत किशोर ने शिक्षा व्यवस्था की पोल खोली.
दूसरे राज्य में पढ़ रहें बिहारीः प्रशांत ने कहा कि केरल, तमिलनाडु, पंजाब या फिर आतंकवाद से प्रभावित जम्मू-कश्मीर में शत-प्रतिशत साक्षरता है. आज हमारा बिहार देश में शिक्षा के मामले में 28वें नंबर यानी सबसे पीछे है. यहां के बच्चे (बिहारी) कोटा में जाकर पढ़ रहे हैं. हम लोगों के बच्चे बेंगलुरु में जाकर इंजीनियरिंग कर रहे हैं. दूसरे राज्य के कॉलेज में जो पढ़ रहे हैं. कॉलेज में जो पढ़ा रहे वो भी बिहार के हैं, लेकिन कॉलेज कर्नाटक में खुल कर रहे हैं.
गैरतलब है कि प्रशांत किशोर बीते कुछ दिनों से जिले में पद यात्रा पर हैं. आज उनका काफिला दलसिंहसराय पंहुचा है. जंहा उन्होंने एक बार फिर शिक्षा के मामले में सीएम व डिप्टी सीएम को घेरा. प्रशांत किशोर लगातार लोगों से संपर्क कर रहे हैं.
"बिहार के अलावा केरल, तमिलनाडु, पंजाब या फिर आतंकवाद से प्रभावित कश्मीर में 100 प्रतिशत साक्षरता है. बिहार की शिक्षा व्यवस्था 28वें नबर पर आ गया है. यानि अन्य राज्यों में सबसे पीछे. बिहार के बच्चे दूसरे राज्य में जाकर पढ़ रहे हैं. दूसरे राज्य में पढ़ाने वाले भी बिहार के ही हैं."-प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज