बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले pk.. नीतीश 10 लाख नौकरी दे दें तो राजनीति छोड़ दूंगा - ETV Bharat

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बुधवार को निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कई बाद दल बदल सकते हैं. यहीं नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर नीतीश 10 लाख नौकरी दे दें तो राजनीति छोड़ दूंगा. पढ़ें पूरी खबर

prashant kishor
prashant kishor

By

Published : Aug 17, 2022, 9:08 PM IST

समस्तीपुर :प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के 20 लाख लोगों को नौकरी देने के मामले पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि अगर ये सरकार 1-2 साल में अगर 5-10 लाख नौकरियां दे देती है, तो मैं इनके समर्थन में अपना अभियान वापस ले लूंगा. उन्होंने कहा कि उन्हें नेता मान लूंगा.

ये भी पढ़ें - क्या बिहार में नया राजनीतिक गठबंधन टिक पाएगा? जानें क्या बोले प्रशांत किशोर

'वाले समय में उठापटक अभी और होगी' :अपने जन सुराज अभियान के तहत समस्तीपुर में प्रशांत किशोर (Prashant Kishor In Samastipur) ने बुधवार को महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो नियोजित शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, उन्हें तो समय पर सरकार वेतन दे नहीं पा रही और नई नौकरियां कहां से दे पाएगी. प्रशांत किशोर ने दावा करते हुए कहा कि आने वाले समय में राजनीतिक उठापटक अभी और होगी.

बिहार की राजनीति 180 डिग्री घूम गई :प्रशांत किशोर ने कहा, अभी हमको आए हुए 3 महीने ही हुए और बिहार की राजनीति 180 डिग्री घूम गई. अगला विधानसभा चुनाव आते-आते अभी कई बार बिहार की राजनीति घूमेगी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार 'फेवीकॉल' लगाकर अपनी कुर्सी पर बैठ गए हैं और बाकी की पार्टियां कभी इधर तो कभी उधर होती रहती हैं.

प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था. ये सरकार जुगाड़ पर चल रही है, इसे जनता का विश्वास प्राप्त नहीं है. उन्होंने 2005 से 2010 के बीच एनडीए सरकार के काम की प्रशंसा भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details