समस्तीपुर: कोरोना संकट के बीच संभावित नवंबर महीने तक बिहार विधानसभा चुनाव किया जाना है. इस दौरान जिले के करीब 44,927 बुजुर्ग, 38,550 दिव्यांग और कोविड-19 के मरीज को पोस्टल बैलेट दिया जाएगा. इसे लेकर लाभार्थी मतदाताओ को रिटर्निंग ऑफिसर को आवेदन देना होगा.
समस्तीपुर: कोविड-19 के मरीज घर से दे सकेंगे वोट, पोस्टल बैलेट की दी जाएगी सुविधा - समस्तीपुर समाचार
जिले में अगामी चुनाव को लेकर हर तरह की सुविधा मुहैया कराने को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं कोविड-19 के मरीज, बुजुर्ग और दिव्यांग घर से ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट दे सकेंगे.
![समस्तीपुर: कोविड-19 के मरीज घर से दे सकेंगे वोट, पोस्टल बैलेट की दी जाएगी सुविधा postal ballot facility will be given to covid-19 patients](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:03:28:1601004808-bh-sam-03-bujurg-divayang-covid-marij-ko-postal-ballet-pkg-7205026-24092020191419-2409f-02756-406.jpg)
चुनाव को लेकर किए गए कई बदलाव
कोरोना संकट के बीच होने वाले चुनाव में कई बदलाव किए जा रहे हैं. इसमें खासतौर पर 80 से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी. यही नहीं कोविड-19 से प्रभावित मरीज और होम क्वारंटाइन में रहने वाले मरीजों को घर से ही वोटिंग के लिए पोस्टल बैलेट दिया जाएगा.
रिटर्निंग ऑफिसर को देना होगा आवेदन
जिला पोस्टल वैलेट कोषांग के अनुसार लाभार्थी लोग इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के यहां आवेदन कर सकेंगे. इसके साथ ही 12 डी नम्बर का फॉर्म जमा करना होगा. वहीं जांच के बाद आरओ लाभार्थी को घर पर पोस्टल वैलेट भेजने का व्यवस्था करेंगे.