बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद अब सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की समस्या खत्म

सदर अस्पताल में कर्मी नहीं होने की वजह से लोगों को पोस्टमार्टम में काफी दिक्कत हो रही थी. जिसे गुरुवार को डीएम ने कर्मी नियुक्त करने का निर्देश देकर खत्म कर दिया.

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की समस्या खत्म

By

Published : Oct 31, 2019, 8:21 AM IST

समस्तीपुर: जिले के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम को लेकर चल रहा हाई वोल्टेज ड्रामा गुरुवार को डीएम के आने के बाद खत्म हुआ. अवैध उगाही और शव को बंधक बनाने के मामले में डीएम ने प्राइवेट पोस्टमार्टम कर्मी के पोस्टमार्टम करने पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद अस्पताल में पोस्टमार्टम की समस्या हो गई थी.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया दरभंगा
ताजा मामला दलसिंहसराय का है. जहां सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई थी. सदर अस्पताल में कर्मी नहीं होने की वजह से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा भेज दिया गया. लेकिन वहां भी पोस्टमार्टम नहीं होने से परिजन आक्रोशित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिलाधिकारी के कार्यालय में हंगामा करने लगे. जिसके बाद जिलाधिकारी रात में अपने अधिकारियों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की समस्या खत्म

डीएम ने अपनी देखरेख में करवाया पोस्टमार्टम
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन और डिप्टी सुप्रीटेंडेंट को पोस्टमार्टमकर्मी की व्यवस्था के निर्देश दिए. सिविल सर्जन ने रोसड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र से अनुबंध पर कार्यरत फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया. उसके बाद डीएम ने अपनी देखरेख में शव का पोस्टमार्टम करवाया.

सिविल सर्जन

ABOUT THE AUTHOR

...view details