बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: समस्तीपुर के विभूतिपुर में 20 अक्टूबर को मतदान

समस्तीपुर में 20 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. बुधवार को जिले के विभूतिपुर ब्लॉक में मतदान होगा. पढ़ें पूरी खबर..

Bibhutipur block
Bibhutipur block

By

Published : Oct 19, 2021, 3:18 PM IST

समस्तीपुर:बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से जारी है. पंचायत चुनाव के चौथे चरण में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड (Bibhutipur Block) में मतदान (Voting) होगा. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासनतैयारियों में जुटा है.

यह भी पढ़ें -बिहार पंचायत चुनावः चौथे चरण के लिए थम गया प्रचार, बुधवार को मतदान

बात दें कि विभूतिपुर प्रखंड के 29 पंचायतों में होने वाले मतदान को लेकर यहां 427 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 300 बूथ को अतिसंवेदनशील और शेष 127 बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. विभूतिपुर प्रखंड में होने वाले मतदान को लेकर संबंधित चुनाव सामग्रियों को भेज दिया गया है. साथ ही भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल इंतजाम किए गये हैं.

विभागीय जानकारी के अनुसार, यहां मतदान के दौरान 202 पेट्रोलिंग पार्टी लगाई गई है. वहीं, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस बल भी मतदान के दौरान तैनात होंगे. बहरहाल, वामपंथियो का गढ़ माने जाने वाले विभूतिपुर में पंचायत चुनाव काफी खास होने वाला. इस चरण में कुल 950 पदों के लिए कल वोट डाले जाएंगे.

बात दें कि जिले के इस प्रखंडों के लिए प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार कुल 23 लाख 9 हजार 60 मतदाता हैं. पंचायत चुनाव के दौरान आयोग ने मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया है. इन सुविधाओं में मतदान केंद्रों पर रैंप की व्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण है. इसके अलावा इन मतदाताओं को बैठने के लिए कुर्सी और धूप से बचाव के लिए शेड का इंतजाम भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -बिहार पंचायत चुनावः चौथे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, बुधवार को मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details