समस्तीपुर:बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण में जिले के समस्तीपुर, ताजपुर और पूसा प्रखंड के सभी 39 पंचायतों के 528 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के मुताबिक, जिले में बुधवार को दूसरे चरण के मतदान में 54.44 फीसदी वोटिंग हुई है.
यह भी पढ़ें -समस्तीपुर प्रशासन ने 17 हजार से अधिक लोगों को किया चिन्हित, चुनाव के दौरान रखी जाएगी विशेष नजर
गौरतलब है कि जिले में दूसरे चरण में 1194 पदों के लिए 3888 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. 1 अक्टूबर को दूसरे चरण के चुनावी नतीजे आएंगे. जिसमें मुखिया के 39 पद को लेकर 256 प्रत्याशी जंहा चुनावी मैदान में थे. वहीं, जिला परिषद के 7 पद को लेकर 56 उम्मीदवार, समिति के 56 पद के लिए 330, सरपंच के 39 पद के लिए 203, वार्ड सदस्य के 526 पद को लेकर 2166 और पंच के 526 पद को लेकर 877 प्रत्याशी थे.