समस्तीपुर: प्रदेश में कई मामलों को लेकर एनडीए के सहयोगी दल आपस में भिड़ते दिखे. जिस तरह की बयानबाजी नेताओं की ओर से देखने को मिली है. उससे अब ऐसा लगने लगा है कि इसका साइड इफेक्ट लोकसभा के उपचुनाव में भी दिख सकता है. क्योंकि इस लोकसभा क्षेत्र की अधिकतर विधानसभा सीटों पर जेडीयू की पकड़ मजबूत है.
क्या कहते हैं प्रिंस राज?
हाल ही में राजधानी में बारिश से हुए जलजमाव को लेकर जेडीयू और बीजेपी में काफी तकरार देखने को मिली थी. बीजेपी हो या फिर जेडीयू जिस तरीके से बयानबाजी हुई, लोग एनडीए में फूट के कयास लगाने लगे. वहीं, इसका फायदा उठाने में विपक्ष कहीं से भी पीछे नहीं हटा. हालांकि, एनडीए में फूट की बात को एलजेपी नेता और समस्तीपुर से प्रत्याशी प्रिंस राज ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि जो भी नेता बयान देते हैं, वह उनका निजी बयान होता है. इससे पार्टी इत्तेफाक नहीं रखती. प्रिंस राज ने कहा कि वैसे विपक्ष को बोलने का मौका मिल गया है.
'NDA मजबूत है'
वहीं, जेडीयू नेता शारिक रहमान ने भी इस बात पर अपनी सहमति दिखाई. उन्होंने भी कहा कि जो भी एनडीए के नेता बयान दे रहे हैं, उससे पार्टी कोई ताल्लुक नहीं रखती. जेडीयू नेता ने कहा कि जितने भी बड़े नेता हैं, वह दूसरों को विवादित बयान देने से दूर रहने की नसीहत देते हैं.