समस्तीपुर:लॉकडाउन में चौक चौराहें पर पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है. कई दिनों की सुस्ती के बाद एक बार फिर समस्तीपुर पुलिस हरकत में आ गई है. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान गाड़ी के जरूरी कागजात से ज्यादा मास्क और हेलमेट को लेकर अधिक से अधिक गाड़ी चालको का चलान काटा गया है.
लॉकडाउन में बढ़ी पुलिस की मुस्तैदी, कागजात से ज्यादा मास्क को लेकर काटे गए चलान
बिहार में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना को लेकर सरकार की ओर से लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद लोग सड़कों पर बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं. जिन्हे लेकर पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है.
मास्क ने पहनने वालों पर कार्रवाई
वर्तमान में लागू लॉकडाउन खत्म होने को है. लेकिन जिले में जिस तरह से कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. उसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे भी इस लॉकडाउन की अवधि बढ़ायी जा सकती है. वहीं, इसे लेकर वर्तमान में सख्ती की बात की जाये तो, कई दिनों के बाद एक बार फिर जिले में लगभग सभी प्रमुख चौक-चौराहे पर पुलिस की मुस्तैदी बढ़ाई गई है. खासतौर पर लॉकडाउन में वेबजह सड़को पर घूमने वालों पर कार्रवाई शुरू हुई है. वही, बिना हेलमेट और मास्क पहने लोगों पर अधिक सख्ती का असर दिख रहा है.
चालकों के खिलाफ जांच अभियान
एसआई मनोज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी से जुड़े जरूरी कागजात से ज्यादा कोरोना के बढ़ते कहर के बीच बिना मास्क के चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़ो के बावजूद भी लोगों पर इसका असरखौफ नहीं दिख रहा है. इसलिए पुलिस की ओर से सख्ती बढ़ा दी गई है.