बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: पुलिस वैन और ट्रक में टक्कर, आधा दर्जन महिला पुलिसकर्मी घायल - Samastipur police

समस्तीपुर के मुसापुर गांव में अतिक्रमण अभियान को लेकर पुलिस लाइन से महिला पुलिस बल को भेजा गया था. वहां लौटने के क्रम में पतैली गांव में वैन और ट्रक की टक्कर हो गई.

Samastipur
समस्तीपुर

By

Published : Dec 20, 2019, 9:57 PM IST

समस्तीपुर: जिले में एक पुलिस वैन और ट्रक की टक्कर में आधा दर्जन महिला पुलिसकर्मी की घायल हो गई. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया.

मामला जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के पतैली गांव का है. बताया जा रहा है कि मुसापुर गांव में अतिक्रमण अभियान को लेकर पुलिस लाइन से महिला पुलिस बल को भेजा गया था. वहां से लौटने के क्रम में पतैली गांव में वैन और ट्रक की टक्कर हो गई. इसमें 6 महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई. सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस अधिकारी और डॉक्टर का बयाय

ये भी पढ़ें: CAA और NRC के मुद्दे पर कुशवाहा ने BJP पर साधा निशाना, पूछा- बिहार में कौन है घुसपैठिया?

'सभी की हालत समान्य'
सूचना मिलते ही कई पुलिस अधिकारी पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे. पुलिस लाइन मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, डॉक्टर मुर्तुजा ने कहा कि सभी की हालत सामान्य है. कुछ घायल महिला पुलिसकर्मी को ईएनटी विभाग में दिखाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details