समस्तीपुर: जिले में एक पुलिस वैन और ट्रक की टक्कर में आधा दर्जन महिला पुलिसकर्मी की घायल हो गई. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया.
मामला जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के पतैली गांव का है. बताया जा रहा है कि मुसापुर गांव में अतिक्रमण अभियान को लेकर पुलिस लाइन से महिला पुलिस बल को भेजा गया था. वहां से लौटने के क्रम में पतैली गांव में वैन और ट्रक की टक्कर हो गई. इसमें 6 महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई. सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.