समस्तीपुर: कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार की ओर से लागू लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं. वहीं, रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस सड़कों पर उतरी.
समस्तीपुर: लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस ने बरती सख्ती, बिना मास्क के लोगों के खिलाफ कार्रवाई - Lockdown applied to Corona
कोरोना संक्रमण के कारण सरकार की ओर से 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इसको लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त है. बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
![समस्तीपुर: लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस ने बरती सख्ती, बिना मास्क के लोगों के खिलाफ कार्रवाई Police took strict action on the first day of lockdown in Samastipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:57:03:1594895223-bh-sam-01-lockdown-ke-pehle-din-police-ne-warti-sakhti-bhc10098-16072020142638-1607f-1594889798-344.jpg)
Police took strict action on the first day of lockdown in Samastipur
बता दें पुलिस लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती बरत रही है. लोगों पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. बिना मास्क के घूमने वाले लोगों का चालान काटा जा रहा है.
लोगों से घरों में रहने की अपील
लॉकडाउन को लेकर रोसड़ा पुलिस लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. जरूरत पड़ने पर ही मास्क पहनकर ही घर से निकलने की सलाह दी जा रही है. वहीं, कोरोना से बचने के लिए लोगों को अपने स्तर से जागरूक होने के लिए कहा जा रहा है.