बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः पुलिस ने शहर के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा - समस्तीपुर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. इस दौरान चुक पाए जाने पर व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Dec 10, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 4:40 PM IST

समस्तीपुरः जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन तत्पर दिख रहा है. सदर डीएसपी के नेतृत्व में नगर थाना की पुलिस शहर के बैंक, पेट्रोल पंप, आभूषण दुकान सहित अन्य प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान व्यवस्था में चुक दिखने पर उसे दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए.

प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान मोहनपुर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को बदलने को कहा गया. वहीं, बारह पत्थर मोहल्ले में आभूषण दुकान पर सीसीटीवी कैमरा नहीं रहने पर दुकानदार को फटकार लगाई गई और कैमरा इंस्टॉल करने का निर्देश दिया गया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेःदरभंगा में हुए 10 करोड़ की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

जारी रहेगा अभियान- सदर डीएसपी
सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि शहर के बैंक, पेट्रोल पंप और आभूषण दुकान सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. इस दौरान व्यवस्था में चुक पाए जाने पर जल्द से जल्द सुधार के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर यह अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा.

Last Updated : Dec 16, 2020, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details