बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः 24 घंटे के अंदर लूटी गई बाइक बरामद, 1 अपराधी गिरफ्तार - Bike robbery case in Samastipur

चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघराहा के बागमती नदी के बांध पर अपराधियों ने बंदूक के दम पर बाइक लूट ली थी. पुलिस ने छापेमारी कर बाइक बरामद कर ली. पीड़ित दरभंगा का रहने वाला है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : May 3, 2020, 2:57 PM IST

समस्तीपुरःचकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघराहा स्थित बागमती नदी के बांध से लूटी गई बाइक को पुलिस ने 24 घंटे में बरामद कर लिया. मामले में एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की इस तत्परता की इलाके में लोग सराहना कर रहे हैं.

बंदूक के दम पर लूट
दरअसल, शुक्रवार को दरभंगा जिला के बिशनपुर थाना निवासी विकास कुमार बाइक से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में घोघराहा स्थित बागमती नदी के बांध पर पहले से घात लगाए बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर बाइक लूट ली और चकमेहसी की ओर भाग गए.

एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
पीड़ित ने चकमेहसी थाना में दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद थानाध्यक्ष खुशबुउद्दीन और एसआई नरेश यादव ने तत्परता दिखाई. पुलिस ने शक के आधार पर चकमेहसी बाजार स्थित मोहम्मद आजाद के घर छापेमारी की तो वहां से बाइक बरामद हो गई. पुलिस ने मोहम्मद आजाद को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस दूसरे अपराधी की गिरफ्तारी में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details