समस्तीपुर: नगर थाना इलाके के ताजपुर रोड की एक पेंट दुकान से छापेमारी के दौरान नकली पेंट बरामद किया गया है. कंपनी के अधिकारी और नगर पुलिस की टीम ने छापेमारी की. बताया गया है कि छापेमारी में दुकान से लगभग नकली पेंट के 50 डिब्बे बरामद किये गये हैं. जिस पर कंपनी का नकली मार्का लगा था. पुलिस ने पेंट को जब्त कर लिया और नगर थाना ले आई है.
भारी मात्रा में नकली पेंट बरामद
जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड जायसवाल प्लाईवुड दुकान में कंपनी के अधिकारी और नगर पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा. जहां भारी मात्रा में पुलिस ने नकली पेंट बरामद किया. वहीं, दुकानदार अजित कुमार का कहना है कि मैं एशियन पेंट का डीलर हूं और कंपनी के द्वारा इस पेंट की सप्लाई की गई है. जिसकी बिलिंग हमारे पास है.