बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में छापेमारी के दौरान नकली पेंट बरामद - समस्तीपुर

ताजपुर रोड जयसवाल प्लाईवुड दुकान में कंपनी के अधिकारी और नगर पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा. जहां भारी मात्रा में पुलिस ने नकली पेंट बरामद किया.

समस्तीपुर

By

Published : Sep 25, 2019, 2:50 PM IST

समस्तीपुर: नगर थाना इलाके के ताजपुर रोड की एक पेंट दुकान से छापेमारी के दौरान नकली पेंट बरामद किया गया है. कंपनी के अधिकारी और नगर पुलिस की टीम ने छापेमारी की. बताया गया है कि छापेमारी में दुकान से लगभग नकली पेंट के 50 डिब्बे बरामद किये गये हैं. जिस पर कंपनी का नकली मार्का लगा था. पुलिस ने पेंट को जब्त कर लिया और नगर थाना ले आई है.

भारी मात्रा में नकली पेंट बरामद
जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड जायसवाल प्लाईवुड दुकान में कंपनी के अधिकारी और नगर पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारा. जहां भारी मात्रा में पुलिस ने नकली पेंट बरामद किया. वहीं, दुकानदार अजित कुमार का कहना है कि मैं एशियन पेंट का डीलर हूं और कंपनी के द्वारा इस पेंट की सप्लाई की गई है. जिसकी बिलिंग हमारे पास है.

पेंट दुकान में पुलिस ने मारा छापा

'कंपनी को उठाना पड़ता भारी नुकसान'
कंपनी के कर्मियों ने बताया है कि नये डिब्बो में नकली पेंट भरकर बाजार में बेचे जा रहे हैं और दुकानदार ग्राहकों से ज्यादा मुनाफा ले रहे थे. साथ ही कंपनी को गैर कानूनी रूप से हानि पहुंचाया जा रहा था और ग्राहकों के साथ ठगी की जा रही है.

छापेमारी में भारी मात्रा में नकली पेट बरामद

त्यौहारों के अवसर पर बड़े पैमाने पर लोग पेंट की खरीदारी करते हैं. नकली पेंट से घरों में रंग करने के कुछ ही दिनों के बाद कंपनी के प्रति विश्वसनियता समाप्त हो जाती है. जिसका कम्पनी को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. प्रभारी थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details