समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बेहतर कार्य के लिये रोसड़ा थाना के सभी पुलिस मित्रों को सम्मानित किया. कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन में विधि व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग देने वाले 30 पुलिस मित्रों को थानाध्यक्ष अमित कुमार ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
समस्तीपुर: रोसड़ा थानाध्यक्ष ने पुलिस मित्रों को किया सम्मानित, बेहतर काम के लिये बढ़ाया हौसला
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने सभी पुलिस मित्रों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आवश्यक जानकारी दी व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में उनके सराहनीय कार्य को लेकर सभी के मनोबल को बढ़ाया.
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि महामारी के इस दौर में लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने के लिये पुलिस मित्रों के कार्य काफी सराहनीय हैं. रोसड़ा शहर से लेकर गांव तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में पुलिस मित्र अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मित्र पर्व त्यौहार से लेकर सभी तरह के कार्यक्रमों में विधि व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
पुलिस मित्रों को किया गया सम्मानित
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने सभी पुलिस मित्रों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आवश्यक जानकारी दी व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में उनके सराहनीय कार्य को लेकर सभी के मनोबल को बढ़ाया. मौके पर पुलिस मित्र शमीम आलम, शगुन पासवान, चंदन कुमार, ललित कुमार,राम पुकार, प्रवेश राम, मनीष कुमार, राम विनोद महतो, अखिलेश सिंह, धनेश्वर कुमार, नफीस आलम समेत कई पुलिस मित्र मौजूद रहे.