समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले एक प्रेमी युगल की थाने में शादी कराई (Police Got Love Couple Married in Samastipur ) गई और पुलिस वाले इस विवाह के साक्षी बने. दोनों घर से शादी की नीयत भाग निकले और इंद्रबाड़ा पंचायत स्थित बाबा केवलस्थान पहुंच गए. यहां के ग्रामीणों इसकी सूचना पुलिस को दी. फिर पुलिस वहां पहुंची और दोनों को हलई ओपी ले आई. गुरुवार रात पुलिस ने यहां प्रेमी युगल की शादी करवा दी. यह मामला जिला के मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र का है. यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः बिना बैंड बाजे के पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी जोड़े की शादी
शादी देखने उमड़ पड़ी भीड़ः पुलिस व दोनों पक्षों की उपस्थिति में हुई इस शादी को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने बताया कि सरायरंजन थाना क्षेत्र के मेयारी निवासी छतरी राय का बेटा नवीन कुमार और सरायरंजन बाजार निवासी शिवजी साह की बेटी शादी की नीयत से एक बाइक से घर से भाग इंद्रबाड़ा पंचायत स्थित बाबा केवलस्थान में पहुंचे. जहां दोनों को देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. ओपी अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दारोगा रतन पासवान को मंदिर भेजा गया. यहां से बाइक समेत प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर ओपी लाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों पक्ष के लोग भी बड़ी संख्या में हलई ओपी परिसर में जुट गए.
पुलिस के हस्तक्षेप से सुलझा मामलाः दोनों पक्ष के लोगों ने अपने-अपने बच्चों को समझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन दोनों शादी की जिद पर अड़ गए. काफी मान मनौवल के बाद भी मामला नहीं सुलझा तो पुलिस ने स्थानीय लोगों से विचार विमर्श के बाद दोनों के भविष्य और सुरक्षा की दृष्टि से शादी कराने का निर्णय लिया. चूंकि दोनों बालिग थे. देर रात ओपी परिसर में शादी की रस्म अदायगी की गई. इस अवसर पर वहां मौजूद दर्जनों ग्रामीणों व परिजनों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.
डेढ़ साल से चल रहा था प्रेम प्रसंगः दोनों पक्षों में आपसी सहमति के बाद खुशी-खुशी पुलिस ने प्रेमी युगल को उनके घर रवाना कर दिया. युवती ने पुलिस को बताया कि लगभग डेढ़ साल से वह उस युवक से प्यार करती थी. जब वह सरायरंजन में बारहवीं क्लास में पढ़ती थी तो लड़का कोचिंग करने आया करता था. इसी क्रम में दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी रचाने का फैसला कर लिया.
"प्रेमी युगल के मंदिर में होने की सूचना मिलने के बाद दारोगा रतन पासवान को मंदिर भेजा गया. यहां से बाइक समेत प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर ओपी लाया गया. दोनों पक्ष के लोगों ने अपने-अपने बच्चों को समझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन दोनों शादी की जिद पर अड़ गए. काफी मान मनौवल के बाद भी मामला नहीं सुलझा तो पुलिस ने स्थानीय लोगों से विचार विमर्श के बाद दोनों के भविष्य और सुरक्षा की दृष्टि से शादी कराने का निर्णय लिया"-पवन कुमार, ओपी अध्यक्ष, हलई ओपी
ये भी पढ़ेंः VIDEO: साले ने बहनोई की बहन से मंदिर में की शादी, बिहटा पुलिस बनी बाराती