बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ को लेकर गंडक नदी रेल पुल पर पुलिस बल की तैनाती, उगते सूर्य को अर्घ्य देने तक मौजूद रहेगी पुलिस - गंडक नदी रेल पुल

पुलिस बल की तैनाती कर रेलवे गंडक नदी रेल पुल छठ घाट पर आने वाले बच्चे और अन्य लोग को पुल की तरफ आने से रोका जायेगा.

पुलिस बल

By

Published : Nov 3, 2019, 2:10 AM IST

Updated : Nov 3, 2019, 3:26 AM IST

समस्तीपुरःलोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर रेल मंडल भी सतर्क और सजग दिख रहा है. गंडक नदी रेल पुल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती की गई है. वहीं, पुलिस बल के साथ माइक की भी व्यवस्था की गई है. पुल की तरफ आने वाले लोगों को पुलिस अनाउंस कर रोकेगी. इसके लिए पुल के दोनों तरफ पुलिस बल की तैनाती की गई है.

छठ पर्व को देखते हुए दोनों छोर पुलिस कर्मी की तैनाती की गई है. वहीं, दरभंगा और समस्तीपुर से आने-जाने वाली गाड़ियों की धीमी गति से पार करवायेंगे. वहीं, दूसरी तरफ इस पुल पर किसी को भी आने-जाने रोका जा रहा है. दरअसल सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

छठ पर्व समाप्त होने तक तैनात रहेगी पुलिस
बता दें कि 3 साल पहले समस्तीपुर दरभंगा मार्ग के किशनपुर के पास छठ के अंतिम दिन दुर्घटना हुई थी. जिसमें चार लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. जिसके बाद रेल प्रशासन की तरफ से इस तरह की व्यवस्था की जा रही है. पुलिस बल की तैनाती कर रेलवे गंडक नदी रेल पुल छठ घाट पर आने वाले बच्चे और अन्य लोग को पुल की तरफ आने से रोका जायेगा. पुलिस बल सुबह में भी छट घाट पर छठ पर्व समाप्त होने तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.

पुलिसकर्मी
Last Updated : Nov 3, 2019, 3:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details