बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: Lockdown को लेकर पुलिस अधीक्षक ने दल-बल के साथ किया फ्लैग मार्च - coronavirus positive case in bihar

समस्तीपुर में पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान सदर डीएसपी भी मौजूद रहे.

samastipur
samastipur

By

Published : Apr 15, 2020, 4:05 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम को लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने अपने दल-बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पारा मिलिट्री फोर्स सहित महिला पुलिस जवान भी मौजूद रहीं. जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर जहां पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है. वहीं, इसके मद्देनजर समस्तीपुर पुलिस भी सजग और सतर्क है.

घर में रहें सुरक्षित
लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर शहर की सड़कों पर पुलिस मे फ्लैग मार्च किया. इस दौरान शहर में अनावश्यक रूप से चल रहे लोगों को जागरूक भी किया गया. मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया है. ताकि लोग कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम में अपनी भागीदारी देकर अपने घर में सुरक्षित रहें.

फ्लैग मार्च में मौजूद पुलिसकर्मी

लोगों को किया गया जागरूक
फ्लैग मार्च के दौरान सदर डीएसपी और नगर मुफस्सिल एससी-एसटी महिला थाना अपने दल बल के साथ फ्लैग मार्च में मौजूद रहे. फ्लैग मार्च नगर थाना होते हुए ओवर ब्रिज, मगरदही घाट, गणेश चौक, रामबाबू चौक, गुदरी मारवाड़ी बाजार और शहर के विभिन्न मार्गों परलोगों को जागरूक किया गया. ताकि लोग लॉक डाउन का उल्लंघन ना करते हुए अपने घर में सुरक्षित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details