समस्तीपुर: जिले में लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. जिसको लेकर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे. पुलिस लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान काट रही है. सदर अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों ने चेकिंग अभियान के तहत एक दिन में लाखों रुपए का जुर्माना वसूला है.
समस्तीपुर: Lockdown का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की सख्ती, लाखों का वसूला जुर्माना
सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है. नहीं मानने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. इस दौरान अब तक दर्जन से ऊपर गाड़ी को जप्त कर थाने भी लाया गया है.
सभी थानाध्यक्षों को सख्ती बरतने के आदेश
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर लॉक डाउन का पालन कराने के लिए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को सख्ती बरतने के आदेश जारी किए हैं. वहीं सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में बेवजह सड़क पर उतरने वालों की खबर ले रही है. वहीं दूसरी ओर बिना हेलमेट और बिना बेल्ट के कार चलाने वाले वाहन चालकों को रोककर उनपर जुर्माना लगाते हुए चालान काटा जा रहा है.
दर्जन से ऊपर गाड़ियां जप्त
सदर अनुमंडल में विभिन्न इलाकों से कुल 1,00,300 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. वहीं सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रही है. नहीं मानने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. इस दौरान अब तक दर्जन से ऊपर गाड़ी को जप्त कर थाने भी लाया गया है.