समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र (Rosda Police Station) में शारदा नगर शिव मंदिर के पास स्वर्ण व्यवसायी संतोष ठाकुर के साथ हुए लूट के मामलेका पुलिस ने खुलासा (Police Disclosed Robbery Case In Samastipur) कर दिया है. इस मामले में दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पुलिस ने कारोबारी से लूटा गए 4 ग्राम सोने के अलावा 282 ग्राम चांदी और 10 हजार नकद बरामद किया है. बदमाशों के पास से चार देसी कट्टा, एक पिस्टल एक गोली और तीन मोबाइल बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ेंःसमस्तीपुर में बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर लूटे 40 हजार
एसआईटी टीम ने किया खुलासाःरोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार (DSP Shivam Kumar) ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के दयानतपुर गांव के विजय सिंह का पुत्र बादल सिंह और रोसड़ा थाना के बड़ा गांव के प्रेम सागर महतो का पुत्र पवन कुमार के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि लूट के बाद एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था. जिसमें रोसड़ा थाना अध्यक्ष के अलावा विभूतिपुर के थानाध्यक्ष संदीप पाल, दरोगा अनीशा सिंह, फिरोज आलम, जमादार प्रमोद कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. तकनीकी सेल के माध्यम से इस मामले में दोनों बदमाश को गिरफ्तार किया गया है.
"बदमाशों के पास से जेवर के अलावा हथियार बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों ने इस लूट कांड में शामिल अपने अन्य साथियों का नाम भी बताया है गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर उन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना को बेगूसराय जेल में बंद कुंदन साहनी नाम के बदमाश के इशारे पर अंजाम दिया गया था. जरूरत पड़ने पर पुलिस कुंदन को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी"-शिवम कुमार, रोसरा डीएसपी
4 नवंबर को स्वर्ण व्यवसायी से हुई थी लूटः गौरतलब है कि गत 4 नवंबर को स्वर्ण व्यवसायी संतोष जब अपनी दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे थे, तभी मंदिर के पास पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट की थी. इस दौरान उन पर फायरिंग भी की गई था. लुटेरों ने व्यवसायी से लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर लूट लिए थे. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटकांड का खुलासा कर दिया है.