समस्तीपुर: जिले में लॉकडाउन के दूसरे चरण में पुलिस की सख्ती बढ़ गई है. बेवजह सकड़ों पर घूमने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. साथ ही कई वाहनों के चालान भी काटे गए.
लॉकडाउन-2 में पुलिस हुई और सख्त, वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वसूला जुर्माना
समस्तीपुर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बेवजह सड़क पर घूमने वालों पर पुलिस ने चालान काटा.
नगर थाना की पुलिस गोलंबर चौराहे पर कमांडो पुलिस के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों पर पुलिस की जमकर नजर बनी रही. साथ ही चार चक्का वाले वाहनों को भी रोककर पूछताछ की गई. पुलिस ने इस दौरान कई वाहनों के चालान काटे और मौके पर चालान नहीं भरने वाले लोगों की गाड़ी जब्त कर ली गई. इस मौके पर खुद नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद कमांडो पुलिस के साथ मौजूद रहे. बता दें कि वाहन चेकिंग के दौरान लॉकडाउन में सिर्फ परमिशन वाले वाहन को ही आगे जाने की परमिशन दी गई. बाकि अन्य गाड़ियों की पूरी तलाशी ली गई.
आपातकाल के वक्त ही वाहन करें उपयोग
वाहन चेकिंग अभियान को लेकर नगर थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि विभाग की ओर से निर्देश मिलने पर नगर थाने की पुलिस पदाधिकारी और कमांडो पुलिस के सहयोग से गोलंबर चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि इस दौरान लॉकडाउन का अनुपालन करने को लेकर कई वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया. साथ ही वाहन चालकों को ये भी बताया गया कि दूध-सब्जी और दवा लेने के लिए वाहन का उपयोग नहीं करेंगे. थानाध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ आपातकालीन कार्य के लिए ही अपने वाहन का उपयोग करें या फिर सरकारी कर्मी परमिशन लिए हुए वाहन का ही उपयोग कर सकते हैं.